Source: rubinadilaik/insta
Source: khatronkekhiladi.12/insta
रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग केपटाउन में चल रही है। अब तक कई सितारों को शो से से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। ऐसे में वाइल्ड कार्ड बनकर दोबारा एंट्री मारेंगे ये सितारे –
Source: vajanianeri/insta
एक्ट्रेस अनेरी वजानी खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर हो चुकी हैं। अब ये वाइल्ड कार्ड के तौर पर दोबारा एंट्री कर सकती हैं।
Source: pratiksehajpal/insta
खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर हो चुके प्रतीक सेहजपाल भी जल्द ही शो में वापस लौटेंगे।
Source: shivangijoshi18/insta
रोहित शेट्टी के खतरों का सामना शिवांगी जोशी नहीं कर सकीं। खबर है कि रोहित शेट्टी जल्द ही शिवांगी जोशी को वाइल्ड कार्ड के रूप में एक और मौका देंगे।
Source: rubinadilaik/insta
वाइल्ड कार्ड बनकर दोबारा एंट्री करने वालों की लिस्ट में रुबीना दिलैक का भी नाम शामिल है।
Source: itssriti/insta
एक्ट्रेस सृति झा ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में रुकने की पूरी कोशिश कर रही हैं। फैंस को उम्मीद है कि सृति झा आराम से शो के फिनाले तक पहुंच जाएंगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें