Apr 18, 2023Priya Sinha

Source: salman.khan.universe/insta

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: तो इस कारण कई बार बदला गया सलमान खान की फिल्म का नाम

Source: salman.khan.universe/insta

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Source: salman.khan.universe/insta

ये सच है कि सलमान के फैंस इस फिल्म का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं और भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Source: salman.khan.universe/insta

बता दें कि सलमान के इस फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को साल 2020 में अनाउंस किया गया था।

Source: salman.khan.universe/insta

आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान के इस फिल्म के नाम को लेकर काफी सोच-विचार करना पड़ा था। दरअसल, पहले सलमान की फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ होने वाला था।

Source: salman.khan.universe/insta

कुछ महीनों बाद ये खबरें आईं कि फिल्म का नाम भाईजान रख दिया गया है। हालांकि सलमान के फैंस को ‘भाईजान’ नाम खूब पसंद आया था।

Source: salman.khan.universe/insta

फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने टाइटल को लेकर हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है कि ऐसा क्यों किया गया, बार-बार फिल्म का नाम क्यों बदला गया???

Source: salman.khan.universe/insta

फरहाद सामजी के मुताबिक उन्होंने कभी भी इस फिल्म के 5-6 टाइटल नहीं रखे। ये जितने भी नाम सामने आए थे ये सब फैंस के बनाए हुए थे। फरहाद की मानें तो जब उन्होंने फिल्म का नाम फाइनल कर लिया तो उन्होंने उसे नहीं बदला।