Apr 13, 2023Priya Sinha

Source: salmankhan_tiger3_/insta

इन 7 फिल्मों पर टिकी हैं मेकर्स की उम्मीदें, कर सकती हैं बंपर कमाई

Source: akshaykumar_herapheri3_/insta

एक्टर अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी 3’ पर मेकर्स जल्द ही काम शुरू करेंगे। इस फिल्म से बंपर कमाई की आस लगाई जा रही है।

हेरा फेरी 3

Source: ranbir_kapoooor/insta

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को जल्द ही रिलीज कर देंगे।

ब्रह्मास्त्र 2

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ का भी तीसरा पार्ट आ सकता है।

दृश्यम 3

Source: war_filmystory/insta

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का भी सीक्वर बनने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुकी है।

वॉर 2

Source: hrithikroshan_krrishfan/insta

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश 4’ पर भी काम जल्दी शुरू हो सकता है।

क्रिश 4

Source: dhoom_fan_club/insta

खबर है कि फिल्म ‘धूम 4’ पर भी मेकर्स काम शुरू करने की सोच रहे हैं।

धूम 4

Source: welcome_akshayfilm/insta

दर्शकों को हंसाने के लिए फिल्म ‘वेलकम 3’ पर भी काम शुरू होने वाला है। इसमें अक्षय कुमार नजर आएंगे।

वेलकम 3