Apr 18, 2023Priya Sinha
Source: beingsalmankhan/insta
Source: madhuridixitnene/insta
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘दिल’, ‘राजा’और ‘जीवन एक संघर्ष’में अपना नाम मधु रखा है।
माधुरी दीक्षित
Source: akshaykumar/insta
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का ‘सुहाग’, ‘खिलाड़ी’, ‘अंदाज’, ‘जुल्मी’, ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ और ‘एतराज’ जैसी फिल्मों में नाम राज रहा है।
अक्षय कुमार
Source: hrithikroshan/insta
बॉलीवुड ‘हंक’ ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना प्यार है’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ और ‘कोई मिल गया’जैसी कई हिट फिल्मों में अपना नाम रोहित ही रखा।
ऋतिक रोशन
Source: kareenakapoorkhan/insta
एक्ट्रेस करीना कपूर ने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में अपना नाम पूजा रखा है।
करीना कपूर
Source: therealkarismakapoor/insta
करीना ही नहीं बल्कि उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी ‘खुद्दार’, ‘हां मैंने भी प्यार किया है’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘सपूत’जैसी फिल्मों में अपना नाम पूजा रखा है।
करिश्मा कपूर
Source: ajaydevgn/insta
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन का कई फिल्मों में नाम अजय रहा है। इस फिल्म लिस्ट में ‘फूल और कांटे’, ‘दिल है बेताब’, ‘सुहाग’, ‘इश्क’, ‘हकीकत’, ‘जख्म’ है।
अजय देवगन
Source: amitabhbachchan/insta
एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम विजय बहुत पॉपुलर हुआ था। फिल्म ‘शान’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘शहंशाह’, ‘अग्निपथ’, ‘आंखें’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अमिताभ का नाम विजय रहा है।
अमिताभ बच्चन
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें