पलक तिवारी का खुलासा: KKBKKJ के सेट पर गर्ल्स को फॉलो करने पड़ते थे सलमान खान के ड्रेस रूल

Apr 15, 2023

Priya Sinha

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

(फोटो: इंस्टाग्राम/पलत्तीवारी)

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज होने से पहले पलक ने सलमान से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे कर दिए हैं।

(फोटो: इंस्टाग्राम/बीइंगसलमानखान)

पलक ने कहा- सलमान खान किसी का भाई किसी की जान के सेट पर लड़कियों से पूरे कपड़े पहनकर आने के लिए कहा था।

(फोटो: इंस्टाग्राम/बीइंगसलमानखान)

पलक ने कहा, "सलमान सर का एक नियम था कि, " मेरे सेट पर किसी भी लड़की की नेकलाइन नजर नहीं आनी चाहिए। सभी लड़कियां पूरी तरह से ढकी हुई होनी चाहिए, पूरे कपड़े पहनकर आए, अच्छी लड़कियों की तरह" ….

(फोटो: इंस्टाग्राम/पलकतीवारी)

पलक ने आगे कहा कि- इसका ये मतलब नहीं है कि सलमान महिलाओं को कुछ भी पहनने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वो केवल सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वो परम्परावादी हैं...

(फोटो: इंस्टाग्राम/पलकतीवारी)

पलक ने आगे कहा कि- सलमान कहते हैं ‘जो पहनना है पहनो, लेकिन वो हमेशा कहते हैं कि मेरे साथ काम करने वाली लड़कियों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए। वो सुरक्षित रहें’

(फोटो: इंस्टाग्राम/पलकतीवारी)

बता दें कि स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें पलक तिवारी के अलावा साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

(फोटो: इंस्टाग्राम/हेगडेपूजा)