Apr 11, 2023Priya Sinha

Source: beingsalmankhan/insta

प्यार में धोखा खा चुके Salman Khan सहित ये 6 स्टार्स क्या कभी नहीं करेंगे शादी?

Source: beingsalmankhan/insta

प्यार में धोखा खा चुके स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का है। यूं तो सलमान का दिल कई एक्ट्रेसेस के लिए धड़का पर वे आज भी सिंगल हैं। सलमान ने शादी ना करने का फैसला भी ले लिया है।

सलमान खान

Source: tabutiful/insta

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तब्बू का नाम भी कई स्टार्स के साथ जुड़ा था पर उन्होंने आजतक किसी से शादी नहीं की।

तब्बू

Source: sushmitasen47/insta

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम भी कई लोगों से जुड़ा, हाल ही में सुष्मिता ने ललित मोदी के साथ अपना रिश्ता कबूल किया था पर फिर ये रिश्ता भी टूट गया।

सुष्मिता सेन

Source: ameeshapatel9/insta

‘गदर’ फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को खूब मनोरंजन किया पर आज भी वे सिंगल हैं।

अमीषा पटेल

Source: akshaye_khanna/insta

एक्टर अक्षय खन्ना को भी प्यार में धोखा मिल चुका है और इसलिए उन्होंने शादी करने से साफ इंकार कर दिया है।

अक्षय खन्ना

Source: girishbdwj/insta

बॉलीवुड का हीरा कहे जाने वाली सिंगर लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की और अपना सारा जीवन अकेले बीता दिया।

लता मंगेशकर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें