Apr 03, 2024

Forbes के अरबपतियों की लिस्ट में किम कार्दशियन का नाम, जानें कितनी है नेटवर्थ

गुंजन शर्मा

अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दशियन दुनिया के अमीर स्टार्स में से एक हैं।

Source: Kim kardashian/Insta

Forbes ने इस साल के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है उसमें भी किम का नाम शामिल है।

Source: Kim kardashian/Insta

किम की नेटवर्थ 1.7 मिलियन डॉलर आंकी गई है।

Source: Kim kardashian/Insta

किम एक लग्जरी लाइफ जीती हैं, उनके पास आलीशान घर और महंगी गाड़ियां हैं।

Source: Kim kardashian/Insta

हिडन हिल्स में किम कार्दशियन का एक बड़ा बंगला है, जिसकी कीमत 60 मिलियन बताई गई है।

Source: Kim Kardashian/Insta

इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर और कैडिलैक जैसी लग्जरी कारे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Source: Kim Kardashian/Insta

किम के पास एक गैरेज है, जिसमें उनकी पांच मेबैक हैं, जो उनके पूर्व पति कान्ये वेस्ट ने गिफ्ट की थी।

Source: Kim Kardashian/Insta

‘बबलू पंडित’ से ‘मनोज कुमार’ तक, इन 7 किरदारों ने चमकाई विक्रांत मैसी की किस्मत