Kiara-Sidharth Wedding: जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, यहां जानें ये पैलेस क्यों है खास?

Source: girlstyleindia/facebook

Feb 04, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ग्रैंड वेडिंग 6 फरवरी को होने जा रही है।

Source: sidmalhotra/insta

रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा-सिद्धार्थ ने अपना वेडिंग वेन्यू जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है।

Source: girlstyleindia/facebook

जैसलमेर का ये सूर्यगढ़ पैलेस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी लोकप्रिय है, यहां जानें क्यों खास है ये पैलेस –

Source: girlstyleindia/facebook

थार रेगिस्तान के बीच में स्थित है ये खूबसूरत शाही सूर्यगढ़ पैलेस।

Source: rajasthan.clicks/insta

73 एकड़ में बसे इस सूर्यगढ़ पैलेस में 72 कमरे हैं और सुइट रूम 32 हैं।

Source: girlstyleindia/facebook

इस पैलेस में लोगों के लिए देसी अखाड़ा, एसी रूम में मिनीबार जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।

Source: ark.tourism/insta

पैलेस से कुछ दूरी पर ही सिंगल और डबल बेडरूम की हवेलियां भी हैं।

Source: ibbdelhincr/insta

सूर्यगढ़ पैलेस के सबसे सस्ते रूम का किराया 24 हजार रुपये प्रति रात है।

Source: the_venuecompany/insta

वहीं, सबसे महंगे सुइट रूम का एक रात का किराया 76 हजार रुपये है।

Source: the_venuecompany/insta