Source:@kiaraaliaadvani/Insta
Feb 11, 2023Vivek Yadav
Source:@kiaraaliaadvani/Insta
सिद्धार्थ-कियारा के मुंबई रिसेप्शन लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों के बेहतरीन रिस्पेशन लुक पर एक नजर।
Source:@ranveersinghfc.rs/Insta
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
अपने रिसेप्शन पार्टी में रणवीर सिंह जहां ब्लैक कलर के कोट पैंट में नजर आये तो वहीं, दीपिका रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Saurce: Screengrab
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
विराट और अनुष्का ने रिसेप्शन पार्टी में ट्रेडिशनल लुक अपनाया था। अनुष्का ने सब्यसाची के डिजाइन की हुई लाल बनारसी साड़ी तो विराट ने काली अचकन और सफेद चूड़ीदार पायजामा पहना था।
Saurce: Screengrab
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका ने अपने रिसेप्शन में लाइट ग्रे कलर की कस्टम टुल स्प्रिंग ब्लॉसम स्कर्ट पहनी थी, जिसपर हैंड एम्बॉयडरी की गई थी। निक जोनस ने ब्लैक टेस्टीडो सूट पहना था।
Source:ranbir_kapoooor/Insta
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
आलिया और रणबीर ने ब्लैक एंड ब्लिंग आउटफिस्ट कैरी किया था। आलिया ग्रे कलर की ड्रेस में थी तो वहीं रणबीर ब्लैक टाई सूट कैरी किये हुए थे।
Source:anandahuja/Insta
सोनाम कपूर-आनंद आहूजा
अपने रिसेप्शन में सोनम कपूर ने डिजाइन लहंगा कैरी किया था, जिसमें लाइनिंग डिजाइंस बनी हुई थी। वहीं, आनंद अहूजा ब्लू और व्हाइट कॉम्बीनेशन वाली ड्रेस वियर कर रखे थे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें