कियारा की सादगी ने फैंस का दिल लिया लूट, यहां देखें सिद्धार्थ संग उनकी दुल्हनिया का नया लुक

Feb 11, 2023Priya Sinha

Source: bandbaajaabride/facebook

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी जो अब रियल लाइफ में भी एक हो गई है सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Source: kiaraaliaadvani/insta

शादी के बाद कियारा आडवाणी का सिंपल एंड सोबर लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: varinderchawla/insta

लेटेस्ट तस्वीरों में कियारा अपने पति सिद्धार्थ संग बेहद प्यारे अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।

Source: bandbaajaabride/facebook

कियारा ने यहां पीला सूट और सफेद दुपट्टा को कैरी किया है।

Source: bandbaajaabride/facebook

वहीं, सिद्धार्थ ने अपनी दुल्हनिया को मैच करते हुए व्हाइट कुर्ता-पजामा को पहना है।

Source: bandbaajaabride/facebook

एक बार फिर कियारा की सादगी देख फैंस की धड़कने तेज हो गई हैं।

Source: instantbollywood/insta