Mar 26, 2023Priya Sinha

Source: viralbhayani/insta

सिंदूर और मंगलसूत्र ना पहनने पर Kiara Advani हुईं ट्रोल

Source: kiaraaliaadvani/insta

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

Source: kiaraaliaadvani/insta

अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेने वाली कियारा इस बार ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं।

Source: viralbhayani/insta

दरअसल, कियारा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वे बिना सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने हुए दिखाई दे रही हैं। यही कारण है कि उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Source: kiaraaliaadvani/insta

इससे पहले भी कई इवेंट्स और फंक्शन पर कियारा को बिना सिंदूर और मंगलसूत्र का स्पॉट किया जा चुका है।

Source: kiaraaliaadvani/insta

कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से 7 फरवरी, 2023 को शादी की थी।

Source: kiaraaliaadvani/insta

कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं और अपने फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं।