Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding: शाहिद कपूर सहित ये 5 खास सेलेब्स शादी में हो सकते हैं शामिल

Source: kiaraxofficial/insta

Feb 03, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Source: sidmalhotra/insta

खबरें हैं कि दोनों 6 फरवरी, 2023 को राजस्थान में शादी करेंगे। फिलहाल, कपल अपनी शादी की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगा हुआ है।

Source: sidmalhotra/insta

कियारा और सिद्धार्थ की शादी एक इंटीमेट लेकिन ग्रैंड इवेंट होगी, जिसमें 100 से 125 लोग ही शामिल होंगे। इनमें परिवार वालों के साथ-साथ बॉलीवुड के 5 खास करीबी दोस्त भी शामिल हो सकते हैं।

Source: trendingdulhaniya/insta

कियारा ने फिल्म 'कबीर सिंह' के अपने को-एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को अपनी शादी में इनवाइट किया है।

Source: shahidkapoor/insta

बता दें कि कियारा फिल्म 'कबीर सिंह' के सह-कलाकार शाहिद के काफी करीब हैं और इसलिए उन्होंने उन्हें उनकी पत्नी के साथ अपनी शादी में इनवाइट किया है।

Source: shahidkapoor/insta

कियारा-सिद्धार्थ की गेस्ट लिस्ट में करण जौहर का भी नाम शामिल है।

Source: karanjohar/insta

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी कियारा-सिद्धार्थ के अच्छे दोस्त हैं और ये भी शादी में शामिल हो सकते हैं।

Source: manishmalhotra05/insta

कियारा की बेस्ट फ्रेंड हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और खबर है कि ईशा भी इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा हो सकती हैं।

Source: _ishaamanipiramal/insta

बता दें कि कियारा-सिद्धार्थ राजस्थान के जैसेलमेर के शानदार 'सूर्यगढ़ पैलेस' में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं।

Source: trendingdulhaniya/insta

वहीं, शादी की तैयारियों के लिहाज से 'सूर्यगढ़ पैलेस' में करीब 80 कमरे बुक किए गए हैं।

Source: trendingdulhaniya/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें