May 18, 2024

कान्स में कियारा आडवाणी का स्टाइलिश डेब्यू, हाई स्लिट गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत

Archana Keshri

कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है। एक्ट्रेस पहली बार दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। जिससे अब उनका लुक सामने आ गया है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

कियारा का क्लीन फ्रेश लुक उन्हें बेहद चार्मिंग दिखा रहा है। उन्होंने अपने डेब्यू के लिए फुल व्हाइट लुक चुना है। इस इवेंट के लिए उन्होंने व्हाइट कलर का सैटिन गाउन पहना हुआ है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

थाई हाई स्लिट और डीप नेकलाइन वाले इस गाउन में कियारा का लुक बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है और वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस ड्रेस के वेस्ट पर बेल्ट की डिटेलिंग सैटिन फैब्रिक से की गई है। वहीं ढेर सारे फ्लेयर और बैक पर लगे ट्रेल के साथ कियारा की ये ड्रेस काफी शानदार दिख रही है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस गाउन की एक स्लीव फुल है तो वहीं दूसरी तरफ हाफ है। फुल स्लीव्स पर गोल्डन से वर्क किया गया है। कियारा के इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

सॉफ्ट ग्लैम मेकअप, कोहल आईज के साथ न्यूड शेड पिंक लिपस्टिक में उनका ये फर्स्ट लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट पर्ल ईयररिंग्स और हाल्फ ओपन हेयरस्टाइल को कैरी किया है। हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

बता दें, कियारा आडवाणी कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा के गाला डिनर में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए शामिल हुई हैं।

Source: kiaraaliaadvani/instagram

हर साल कान्स में रही ऐश्वर्या राय के लुक की चर्चा, देखें…