Kiara Advani: जानिए कितनी है कियारा आडवाणी की कुल संपत्ति

Feb 06, 2023Suneet Kumar Singh

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी जैसलमेर में होने वाली है। 

कियारा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वो एक फिल्म के लिए  4-5 करोड़ फीस चार्ज करती हैं। 

उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। उनकी कई फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। 

कियारा के नेट वर्थ की बात करें तो कियारा की टोटल नेट वर्थ 85 करोड़ के करेब है। 

कियारा एक खूबसूरत से अपार्टमेंट में रहती हैं जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये के आस-पास है। 

कार कलेक्शन की बात करें तो कियारा के पास 1.56 करोड़ रुपये की ऑडी A89L सेडान, 60 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज E220D और दो BMW भी हैं।

Source:@audiin/Insta