Jun 14, 2024

कियारा आडवाणी को हुए 10 साल, बोलीं- 'सेलिब्रेशन तो बनता है...'

राहुल यादव

कियारा आडवाणी को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके को एक्ट्रेस ने केक काटकर सेलिब्रेट किया है। इसकी तस्वीरों को भी शेयर किया है।

Source: Kiara Advani/Insta

कियारा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 10 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल 'फुगली' है।

Source: Kiara Advani/Insta

'फुगली' में सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों ही थे। इसी के साथ ही इसमें एक्ट्रेस कियारा भी थीं। उन्होंने इस मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

Source: Kiara Advani/Insta

'फुगली' से कियारा आडवाणी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और 10 साल पूरे कर लिए।

Source: Kiara Advani/Insta

कियारा आडवाणी 10 साल पूरे होने की खुशी में फूले नहीं समा रहीं। उन्होंने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Source: Kiara Advani/Insta

फोटोज को शेयर करने के साथ ही कियारा ने लिखा, '10 साल का सेलिब्रेशन तो बनता है।'

Source: Kiara Advani/Insta

एक दशक के करियर में कियारा ने 'एम एस धोनी', 'कबीर सिंह', 'गुड न्यूज' और 'शेरशाह' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है

Source: Kiara Advani/Insta

वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में रणवीर सिंह की 'डॉन 3' साउथ एक्टर राम चरण की 'गेम चेंजर' है।

Source: Kiara Advani/Insta

प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस दृष्टि धामी, शादी के 9 साल बाद बनेंगी मां