खुशी कपूर को एक्ट्रेस ने दिया शादी का प्रपोजल! ऐसा था रिएक्शन

Aug 11, 2023 Rahul Yadav

खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। 

Source: Khushi Kapoor/insta

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी एक्ट्रेस जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से एक्टिंग में करियर शुरू करेंगी।

Source: Khushi Kapoor/insta

'द आर्चीज' को लेकर वो काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्हें शादी का प्रपोजल मिला है।

Source: Khushi Kapoor/insta

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में एक इवेंट की फोटोज शेयर की है। 

Source: Khushi Kapoor/insta

खुशी कपूर ने साड़ी में अपनी दिलकश अदाएं दिखाई थी। इस पर एक्ट्रेस मैत्रेयी रामकृष्णन ने सभी का ध्यान खींचा।

Source: Khushi Kapoor/insta

'नेवर हैव आई एवर' फेम एक्ट्रेस ने मजाक में शादी के लिए खुशी का हाथ मांग लिया। इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

Source: Khushi Kapoor/insta

Source: Khushi Kapoor/insta

खुशी कपूर ने कहा- 'मैत्रेयी जब भी तुम चाहो, मैं तैयार हूं।'

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें