Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में नकुल मेहता, दिशा परमार सहित ये 8 सेलेब्स आ सकते हैं नजर

Feb 18, 2023Priya Sinha

Source: nakuulmehta/insta

रोहित शेट्टी जल्द ही अपने शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के साथ टीवी पर वापसी करते नजर आएंगे। ऐसे में यहां जानें कौन से 8 सेलेब्स इस शो का हिस्सा हो सकते हैं –

Source: itsrohitshetty/insta

स्टैंडअप कमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में कंफर्म माना जा रहा है।

Source: munawar.faruqui/insta

मुनव्वर फारूकी

‘बिग बॉस 16’ की सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में धमाल मचाती नजर आ सकती हैं।

Source: archanagautamm/insta

अर्चना गौतम

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को हाल ही में अलविदा कह चुके लीड एक्टर नकुल मेहता अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में हिस्सा ले सकते हैं।

Source: nakuulmehta/insta

नकुल मेहता

वहीं, नकुल मेहता के साथ-साथ ‘BALH 2’ की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार को भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के लिए अप्रोच किया गया है।

Source: dishaparmar/insta

दिशा परमार

‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनरअप रह चुके शिव ठाकरे का तो ये सपना है कि वे बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी में शामिल हो।

Source: shivthakare9/insta

शिव ठाकरे

प्रियंका चाहर चौधरी को फैंस अब खतरों के खिलाड़ी में देखना चाहते हैं और खुद एक्ट्रेस का भी कहना है कि वे भी इस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं।

Source: priyankachaharchoudhary/insta

प्रियंका चाहर चौधरी

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में सुंबुल तौकीर खान का भी नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुंबुल इस शो का हिस्सा हो सकती हैं।

Source: sumbul_touqeer/insta

सुंबुल तौकीर खान

खतरों के खिलाड़ी 13 में शालीन भनोट की भी आने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पला चल पाएगा।

Source: shalinbhanot/insta

शालीन भनोट

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें