खतरों के खिलाड़ी 12: रोहित शेट्टी के खतरों का सामना करेंगे ये सितारे, ये हैं कंफर्म लिस्ट 

Source: khatronkekhiladi.12/insta

Source: rubinadilaik/insta

रुबीना दिलैक

‘बिग बॉस 14’ विनर और बॉस लेडी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा लेने वाली हैं।

Source: vajanianeri/insta

अनेरी वजानी

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बन चुकी है। वो अनुपमा के बाद इस रियलिटी शो में अपने डर पर काबू पाती दिखेंगी।

Source: nishantbhat85/insta

निशांत भट्ट

बिग बॉस 15 फेम निशांत भट्ट भी खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

Source: thetusharkalia/insta

तुषार कालिया

डांस दीवाने के जज और जाने-माने कॉरियोग्राफर तुषार कालिया का नाम भी खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए कंफर्म हो चुका है।

Source: itssriti/insta

सृति झा

‘कुमकुम भाग्य’ स्टार सृति झा खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाली है और वे इस गेम शो के लिए काफी उत्साहित हैं।

Source: shivangijoshi18/insta

शिवांगी जोशी

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाली हैं।

Source: iamchetnapande/insta

चेतना पांडे

ऐस ऑफ स्पेस फेम स्टार चेतना पांडे भी टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाली हैं।

Source: pratiksehajpal/insta

प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस 15 स्टार प्रतीक सहजपाल भी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा होंगे।

Source: rajivadatia/insta

राजीव अदातिया

बिग बॉस 15 से ही एंटरटेनमेंट फैक्टर को लेकर चर्चा में आए राजीव अदातिया भी खतरों के खिलाड़ी 12 में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

Source: mr_faisu_07/insta

फैसल शेख

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैसल शेख भी खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाले हैं।

Source: officialkanikamann/insta

कनिका मान

टीवी सीरियल एक्ट्रेस कनिका मान भी रोहित शेट्टी के एडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 12 में हिस्सा लेने वाली हैं।

Source: mohitmalik1113/insta

मोहित मलिक

लॉकडाउन की लव स्टोरी फेम एक्टर मोहित मलिक भी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बन चुके हैं।

Source: erikapackard/insta

एरिका पैकर्ड

बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने खलनायक गैविन पैकर्ड की बेटी एरिका पैकर्ड भी खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें