Apr 27, 2024
साउथ एक्टर यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
Source: Yash/Insta
साल 2022 में यश की रिलीज फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' से दुनियाभर में डंका बजाने वाले यश ने बॉक्स ऑफिस को हिला ही डाला था लेकिन, क्या आपको पता है आज करोड़ों कमाने वाले यश ने 300 रुपए से करियर शुरू किया था।
Source: Yash/Insta
यश कुमार बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। नाटक और डांस में हिस्सा लिया करते थे। वो एक्टर बनने के लिए घर से भाग गए थे और बेंगलुरु पहुंच गए थे।
Source: Yash/Insta
घर से भागने के दौरान यश के पास महज 300 रुपए ही थे। बेंगलुरु आने के बाद यहां वो बैक स्टेज पर काम करने लगे थे। इसके साथ ही फिल्मों में भी ट्राई करते रहते थे।
Source: Yash/Insta
यश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म 'मोगिना मनासु' थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था।
Source: Yash/Insta
यश ने 'राजधानी', 'गजकेसरी', 'मास्टरपीस' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन पॉपुलैरिटी 'केजीएफ चैप्टर 1' से मिली थी। इसके बाद फिल्म के दूसरे सीक्वल ने दुनियाभर में पहचान दिला दी।
Source: Yash/Insta
ऐसे में 300 रुपए लेकर बेंगलुरु आने वाले यश को लेकर बताया जाता है कि उन्होंने 'केजीएफ' दोनों सीरीज से 200 करोड़ कमा लिए थे। आज वो इंडस्ट्री के महंगे स्टार्स में से एक हो गए हैं।
Source: Yash/Insta
बहरहाल, यश इन दिनों 'टॉक्सिक' लेकर चर्चा में हैं। इस पर जल्द ही काम शुरू होगा। इसके साथ ही उनकी 'केजीएफ 3' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Source: Yash/Insta
सुर्ख लाल जोड़े में छाया आरती सिंह का ब्राइडल लुक