साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को बॉक्स ऑफिस क्वीन कहा जाता है और राधिका आप्टे को ओटीटी क्वीन। ऐसे में जब दोनों एक साथ पर्दे पर साथ आ जाएं तो ये डबल ट्रीट से कम नहीं।
कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज 'अक्का' में नजर आने वाली हैं।
'अक्का' का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें कीर्ति और राधिका को आपस में टकराते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो के सामने आने के बाद कीर्ति का लेडी गैंगस्टर अवतार चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज को खूब शेयर किया जा रहा है।
ऐसा पहली बार है जब कीर्ति लेडी गैंगस्टर बनी हैं। वैसे तो उन्हें सिंपल और सहज लड़की के तौर पर स्क्रीन पर देखा गया है, लेकिन, इस पर उनका अंदाज जरा हटकर है।
'अक्का' का निर्माण यश राज फिल्म्स की ओर से किया गया है। इसके डायरेक्टर निर्देशक धर्मराज शेट्टी हैं।
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे के साथ तन्वी आजमी भी अहम रोल में हैं। 41 सेकंड के टीजर में साउथ एक्ट्रेस ने लाइमलाइट चुरा ली है।