Feb 04, 2025

लेडी गैंगस्टर बन छाईं कीर्ति सुरेश, राधिका आप्टे से होगी टक्कर

राहुल यादव

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को बॉक्स ऑफिस क्वीन कहा जाता है और राधिका आप्टे को ओटीटी क्वीन। ऐसे में जब दोनों एक साथ पर्दे पर साथ आ जाएं तो ये डबल ट्रीट से कम नहीं।

Source: Keerthy Suresh/Insta

कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज 'अक्का' में नजर आने वाली हैं।

Source: Keerthy Suresh/Insta

'अक्का' का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें कीर्ति और राधिका को आपस में टकराते हुए देखा जा सकता है।

Source: Keerthy Suresh/Insta

वीडियो के सामने आने के बाद कीर्ति का लेडी गैंगस्टर अवतार चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज को खूब शेयर किया जा रहा है।

Source: Keerthy Suresh/Insta

ऐसा पहली बार है जब कीर्ति लेडी गैंगस्टर बनी हैं। वैसे तो उन्हें सिंपल और सहज लड़की के तौर पर स्क्रीन पर देखा गया है, लेकिन, इस पर उनका अंदाज जरा हटकर है।

Source: Keerthy Suresh/Insta

'अक्का' का निर्माण यश राज फिल्म्स की ओर से किया गया है। इसके डायरेक्टर निर्देशक धर्मराज शेट्टी हैं।

Source: Keerthy Suresh/Insta

नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे के साथ तन्वी आजमी भी अहम रोल में हैं। 41 सेकंड के टीजर में साउथ एक्ट्रेस ने लाइमलाइट चुरा ली है।

Source: Keerthy Suresh/Insta

World Cancer Day: कैंसर को मात दे चुके हैं बॉलीवुड के ये 7 सितारें