May 31, 2024

अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में होगी हॉलीवुड सिंगर Katy Perry की परफॉर्मेंस, फीस में मिली इतनी मोटी रकम

Archana Keshri

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकंड प्री-वेडिंग पार्टी 29 मई 2024 को इटली में एक शानदार क्रूज पर डिनर के साथ शुरू हुई है। इसका हिस्सा बनने के लिए इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया गया है।

Source: ambani_update/instagram

इसके साथ ही पिछले बार की तरह इस बार भी कुछ हॉलीवुड सेंसेशन फिर से पार्टी की चमक बढ़ाने के लिए तैयार हैं और इसमें कैटी पेरी का नाम भी सामने आया है।

Source: katyperry/instagram

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंटरनेशनल सिंगर कैटी पेरी अनंत और राधिका की क्रूज प्री-वेडिंग के तीसरे दिन परफॉर्म करेंगी।

Source: katyperry/instagram

कैटी पेरी शुक्रवार शाम को मस्के रेड बॉल में प्रस्तुति देने के लिए फ्रांस के कान्स जा रही हैं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कैटी पेरी इस पार्टी में गाने के लिए 'लाखों डॉलर' का चेक मिला है।

Source: katyperry/instagram

बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के लग्जरी क्रूज बैश में परफॉर्म करने के लिए कैटी पेरी को 45 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी गई है।

Source: katyperry/instagram

पॉप आइकन  कैटी पेरी साउथ फ्रांस में स्थित 50.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 424 करोड़ रुपये के विला में अपने गानों से मंच पर धूम मचाने वाली हैं।

Source: katyperry/instagram

कैटी पेरी से पहले क्रूज से पॉपुलर बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज की परफॉर्मेंस का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था। वायरल क्लिप में बैकस्ट्रीट बॉयज, जिसमें निक कार्टर, होवी डोरो, ब्रायन लिटरेल, एजे मैकलीन और केविन रिचर्डसन शामिल थे।

Source: backstreetboys/instagram

वीडियो में क्रूज पर मौजूद इस बैंड के मेंबर्स व्हाइट ड्रेस में दिखाई दिये और वह अपना पॉपुलर ट्रैक 'आई वाना बी विद यू' गाते हुए नजर आ रहे थे। बता दें, ये प्री-वेडिंग बैश आगामी 1 जून, 2024 को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म होगा।

Source: ambani_update/instagram

‘सोचा सुसाइड कर लूं…’, जब अभिषेक कुमार से मांगा गया फेवर