Dec 10, 2024

कटरीना को जंगल में खतरनाक जानवरों के बीच क्यों बिताने पड़े 48 घंटे?

Archana Keshri

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई की भीड़भाड़ से दूर राजस्थान के पालि स्थित जवाई तेंदुआ संरक्षण रिजॉर्ट (Leopards Lair Resort) में समय बिताया।

Source: @katrinakaif/instagram

उनके इस अनोखे जश्न की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली, जिसमें उन्होंने जंगल सफारी, नेचुरल ब्यूटी और एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को शेयर किया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जंगल में 48 घंटे..."

Source: @katrinakaif/instagram

यहां उन्होंने शांति और सुकून के बीच एक-दूसरे के साथ समय बिताया। कैटरीना और विक्की ने अपनी सालगिरह के 48 घंटे जंगल की शांति और जानवरों की संगत में बिताए।

Source: @katrinakaif/instagram

कटरीना ने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें तेंदुए, हिरण और अन्य जंगली जानवर नजर आ रहे हैं।

Source: @katrinakaif/instagram

उनकी तस्वीरों में एक जीप सफारी, सनसेट और राजस्थान के रेतीले इलाके का आकर्षक दृश्य भी शामिल था।

Source: @katrinakaif/instagram

एक तस्वीर में ये कपल साथ में सेल्फी लेते नजर आ रहा है। कैटरीना ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक प्यारा संदेश शेयर किया, "दिल तू, जान तू..."। यह उनका अपने रिश्ते के प्रति प्यार और समर्पण को दर्शाता है।

Source: @katrinakaif/instagram

इस दौरान कैटरीना ने येलो टॉप पहना था और नो मेकअप लुक में अपनी सुबह की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।

Source: @katrinakaif/instagram

वहीं, सनसेट के दौरान कैटरीना और विक्की की ईवनिंग वॉक की तस्वीरें उनके रोमांटिक और सादगी भरे रिश्ते की झलक दिखाती हैं।

Source: @katrinakaif/instagram

रात के समय दोनों ने बोनफायर का आनंद लिया और एक-दूसरे के साथ खुशनुमा पलों को सेलिब्रेट किया।

Source: @katrinakaif/instagram

कैटरीना ने अपने फैंस के लिए कुछ खूबसूरत सेल्फी और सनसेट के नजारे भी शेयर किए। फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया और इस जोड़ी को बधाई दी।

Source: @katrinakaif/instagram

कैटरीना और विक्की की सादगी और नेचर के प्रति उनके प्यार ने सभी का दिल जीत लिया।

Source: @katrinakaif/instagram

बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में गिना जाता है।

Source: @katrinakaif/instagram

उनकी शादी को तीन साल हो चुके हैं, और उनका रिश्ता समय के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है।

Source: @katrinakaif/instagram

49 की उम्र में 26 की लग रहीं शिल्पा शेट्टी, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर