Apr 14, 2023Priya Sinha

Source: katrinakaif/insta

Katrina Kaif से लेकर Kangana Ranaut तक, इन 6 सेलेब्स को मिल चुका है ‘पनौती’ का टैग 

Source: katrinakaif/insta

कटरीना कैफ से शादी करने के बाद ही एक्टर विक्की कौशल के हाथ से बड़ी फिल्म अश्वथामा निकल गई और फिर क्या लोगों ने कैट को ‘पनौती’ कह डाला।

कटरीना कैफ

Source: kanganaranaut/insta

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत को अपने बेबाक अंदाज के कारण ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा है और लोगों ने उन्हें ‘पनौती’ का भी टैग दिया है।

कंगना रनौत

Source: katrinakaif/insta

टीम इंडिया के हार के बाद कई बार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का शर्मा को भी लोगों को ट्रोल किया और एक्ट्रेस को ‘पनौती’ का टैग दे दिया।

अनुष्का शर्मा

Source: taapsee/insta

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि साउथ फिल्ममेकर्स उन्हें ‘पनौती’ मानते थे।

तापसी पन्नू

Source: kritisanon/insta

केआरके ने फिल्म ‘शहजादा’ के फ्लॉप होने पर एक्ट्रेस कृति सेनन को ही ‘पनौती’ का टैग दे डाला था।

कृति सेनन

Source: therealemraan/insta

फिल्म ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होते ही केआरके ने एक्टर इमरान हाशमी को ‘पनौती’ का टैग दे दिया था।

इमरान हाशमी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें