Apr 07, 2023Suneet Kumar Singh
Source: Parineeti Chopra Insta
बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस से लगभग हर किसी को हैरान किया है। फिट रहने के लिए एक्ट्रेसेस जिम में जमकर पसीना बहाती हैं।
Source: Social Media
कई एक्ट्रेसेस ने अपने पर्सनल जिम ट्रेनर रखे हुए हैं। आइए जानते हैं हर महीने ये एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस पर कितना खर्च करती हैं:
Source: Deepika Padukone Insta
Katrina Kaif:कैटरीना कैफ की हर महीने अपनी जिम ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला को 45 हजार रुपये देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा डाइट में शामिल करने के लिए वह करीब 1 लाख रुपये की चीजें विदेश से मंगवाती हैं।
Source: Social Media
Deepika Padukone:दीपिका पादुकोण भी यास्मीन कराचीवाला से ही जिम ट्रेनिंग लेती हैं। दीपिका भी उन्हें प्रतिमाह 45 हजार रुपये देती हैं।
Source: Deepika Padukone Insta
Jaqueline Fernandes:जैकलीन फर्नांडिस अपनी पर्सनल जिम ट्रेनर सिंडी जॉर्डन को 30 हजार रुपये हर महीने देती हैं।
Source: Jaqueline Insta
Alia Bhatt:आलिया भट्ट भी फिट रहने के लिए अपनी ट्रेनर को 45 हजार रुपये हर महीने देती हैं।
Source: Alia Bhatt Insta
Sonam Kapoor: सोनम कपूर अपनी डायटिशियन और जिम ट्रेनर राधिका कराने को हर महीने 55 हजार रुपये देती हैं।
Source: Sonam Kapoor Insta
Kareena Kapoor: करीना कपूर की फिटनेस ट्रेनर हैं नम्रता पुरोहित। करीना नम्रता को प्रति माह 65 हजार रुपये का भुगतान करती हैं।
Source: Kareena Kapoor Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें