Jul 16, 2023 Vivek Yadav
Source:@katrinakaif/Insta
Source:@katrinakaif/Insta
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक कैटरीना कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source:@katrinakaif/Insta
कैटरीना कैफ ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है साथ ही उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकराया भी है और उनकी रिजेक्ट की हुई फिल्मों ने दीपिका पादुकोण की किस्मत चमका दी।
Source:@katrinakaif/Insta
ये जवानी है दीवानी: साल 2013 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट दीपिका पादुकोण से पहले मेकर्स कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे।
Source:@katrinakaif/Insta
चैन्नई एक्सप्रेस: शाहरुख खान के अपोजिट पहले मेकर्स कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन उनके रिजेक्ट करने के बाद फिल्म में दीपिका पादुकोण को ले लिया गया।
Source:@katrinakaif/Insta
गोलियों की रासलीला: राम-लीला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में 'लीला' का रोल पहले कैटरीना कैफ के पास गया था। उनके मना करने के बाद दीपिका की एंट्री हुई।
Source:@katrinakaif/Insta
बॉजीरॉव मस्तानी: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'बाजीरॉव मस्तानी' के लिए भी दीपिका पादुकोण से पहले कैटरीना कैफ को अप्रोज किया गया था।