Source: @katrinakaif/Insta

ये हैं कैटरीना की छह बहनें और भाई

शादी 

कटरीना कैफ आज विक्की कौशल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस शादी में शामिल होने कई लोग विदेशों से भी आए हैं।

Source: @katrinakaif/Insta

घर वाले रहेंगे मौजूद

इस लिस्ट में कटरीना के घर वालों का नाम भी शामिल है।

Source: @katrinakaif/Insta

परिवार के लोग

कटरीना की शादी में उनकी 6 बहनें और 1 भाई भी शामिल होंगे।  कटरीना की बहनों का नाम स्टेफनी, मेलिसा, सोनिया, क्रिस्टीन, नताशा, इसाबेल है।

Source: @isakaif/Insta

कटरीना की बहनें

कटरीना की तीन बड़ी बहनें स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा और तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं।

Source: @katrinakaif/Insta

एक भाई

वहीं कटरीना का एक भाई भी है जिसका नाम सबेस्टिएन टरकोट है जो एक फर्नीचर डिजाइनर है।

Source: @sebastienlaurentmichel/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें