May 11, 2025

'बहुत दर्दनाक है', 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम सान्या अयोध्या का हुआ तलाक

Rajshree Verma

कई शो में आ चुकी हैं नजर

'सिर्फ तुम', 'नजर' और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे कई शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या का उनके पति हर्ष से तलाक हो गया है।

सोन्या ने खुद दी तलाक की जानकारी

इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में दी है। सोन्या ने यह भी बताया है कि हर्ष समोरे से उनका तलाक बीते महीने अप्रैल में ही फाइनल हुआ है।

तलाक को बताया दर्दनाक

ईटाइम्स के साथ अपने तलाक पर बात करते हुए सोन्या ने शेयर किया कि यह बहुत ही दर्दनाक और दिल तोड़ने वाला था।

सोन्या का छलका दर्द

एक्ट्रेस ने कहा, "तलाक बहुत दर्दनाक होता है। यह दिल तोड़ने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा।"

मतभेद और लड़ाई के बजाय शांति को चुना

सोन्या ने आगे कहा, "मैंने मतभेद और लड़ाई के बजाय शांति को चुना। अब मैं इसे और ज्यादा एनर्जी या टाइम नहीं देना चाहती। अब मैं जिंदगी में आगे बढ़ने पर फोकस कर रही हूं।"

शादी में बैलेंस बनाना जरूरी

सोन्या ने यह भी कि यह सिर्फ एक ही व्यक्ति का एफर्ट नहीं होता। ऐसा नहीं होता कि शादी में एक ही पार्टनर सबकुछ करे और दूसरा कुछ नहीं। शादी में बैलेंस बनाना जरूरी है।

बिजनेसमैन हैं सोन्या के एक्स हसबैंड

बता दें कि सोन्या और हर्ष ने साल 2019 में शादी की थी। हर्ष पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

सलमान खान से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, सेलेब्स ने मदर्स डे पर लिखा खास मैसेज