Mar 24, 2024

सालों से लोग ले रहे करिश्मा कपूर का गलत नाम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। राजा हिंदुस्तानी से लेकर कुली नंबर वन, जुबैदा, बीवी नंबर वन, दुल्हन हम ले जाएंगे समेत ऐसी कई फिल्में हैं जिनके लिए करिश्मा कपूर ने तारीफें बटोरीं है।

Source: therealkarismakapoor/instagram

हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया। इस फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं।

Source: therealkarismakapoor/instagram

इस फिल्म को लेकर हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर नीलेश मिश्रा को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने सही नाम का खुलासा किया, जिसे सुनकर उनके को-स्टार्स भी हैरान रह गए।

Source: therealkarismakapoor/instagram

1991 में प्रेम कैदी से शुरू हुआ एक्ट्रेस का करियर 34 साल पूरे करने वाला है।  लेकिन आज भी उनके फैंस एक्ट्रेस का सही नाम नहीं जानते होंगे।

Source: therealkarismakapoor/instagram

करिश्मा ने बताया कि उनके सही नाम का उच्चारण 'करिज्मा' है। करिश्मा की ये बात सुनकर सभी चौंक जाते हैं। इस पर पंकज त्रिपाठी कहते हैं, मुझे भी आज ही पता चला।

Source: netflix_in/instagram

वहीं सारा अली खान कहती हैं, "आपने कभी किसी को सही नहीं किया।" तो करिश्मा ने जवाब दिया कि इंडस्ट्री में उन्हें बहुत साल हो चुके हैं। अब जिसे जो प्यार से बुलाना है बुला सकता है।

Source: netflix_in/instagram

करिश्मा ने यह भी बताया कि उनकी नानी एक ब्रिटिश महिला थीं, जिनका नाम बारबरा था और वो ब्रिटिश महिला थीं। करिश्मा और करीना बचपन में उनके साथ क्लब भी जाया करती थीं।

Source: netflix_in/instagram

इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि हम हमेशा से करिश्मा ही समझते आए हैं।

Source: therealkarismakapoor/instagram

क्यूटनेस में राहा से कम नहीं आतिफ असमल की बेटी, सिंगर ने रिवील किया चेहरा