Mar 05, 2024

करिश्मा कपूर का ये सिंपल सा दिखने वाला गाउन है इतना महंगा, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Archana Keshri

इन दिनों करिश्मा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें करिश्मा के अलावा सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया और सोहेल नय्यर जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

Source: Varinder Chawla

वहीं, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर करिश्मा कपूर की सादगी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान वह ग्रीन कलर के ड्रेस में नजर आई।

Source: Varinder Chawla

ग्रीन कलर के गाउन में करिश्मा कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस स्ट्रेपलेस गाउन के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का श्रग पहना हुआ था।

Source: Varinder Chawla

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हाई हील्स सैंडल पहनी हुई है।

Source: Varinder Chawla

एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया है और न्यूड मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया है।

Source: Varinder Chawla

लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा कपूर के इस सिंपल से गाउन की कीमत क्या है?

Source: Varinder Chawla

ऑनलाइन क्लॉथ शॉपिंग वेबसाइट Marchesa के अनुसार, डचेस साटेन फेब्रिक से बने इस गाउन की कीमत 76,400 रुपये है।

Source: Varinder Chawla

वहीं बात करें करिश्मा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मर्डर मुबारक' के बारे में तो यह 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Source: Varinder Chawla

एक्शन के हैं दीवाने तो OTT पर देख डालिए ये दमदार वेब सीरीज और फिल्में