Dec 15, 2024
करिश्मा तन्ना ने इस लुक में स्लीक और शिमरी टेक्सचर वाली ब्रॉन्ज शेड की साड़ी पहनी है, जो उन्हें बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक दे रही है। साड़ी में हल्का फ्रिंज-डिटेल बॉर्डर और ग्लॉसी फिनिश है, जो इसे और आकर्षक बनाती है।
Source: @karishmaktanna/instagram
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ एक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जो गोल्डन शिमरी पैटर्न में है और पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट करता है। करिश्मा ने अपने लुक को क्लासी और रॉयल बनाने के लिए मेकअप और हेयरस्टाइल में न्यूट्रल और शिमरी एलिमेंट्स को चुना।
Source: @karishmaktanna/instagram
बात करें मेकअप की तो उन्होंने न्यूट्रल और ब्रॉन्ज टोन का इस्तेमाल किया है, जो उनके लुक को परफेक्टली बैलेंस करता है। आई मेकअप में उन्होंने स्मोकी लुक के साथ गोल्डन हाइलाइट्स का उपयोग किया गया है।
Source: @karishmaktanna/instagram
लिपस्टिक के लिए न्यूड ब्राउन शेड चुना गया है, जो लुक को क्लासी टच देता है। उनके फेस पर हल्की शाइन और कंटूरिंग की गई है।
Source: @karishmaktanna/instagram
हेयरस्टाइल में उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट लूज वेव्स में स्टाइल किया है, जो उनके लुक में एक वॉल्यूमिनस और ग्रेसफुल टच दे रहा है। यह हेयरस्टाइल साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है और इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट देता है।
Source: @karishmaktanna/instagram
एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ हल्की मगर स्टाइलिश ज्वेलरी पहनी है। उन्होंने कानों में डैंगल इयररिंग्स, हाथ में ब्रॉन्ज और गोल्डन शेड्स की कंगन और अंगूठी पहनी हुई है।
Source: @karishmaktanna/instagram
साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन या न्यूड टोन की हाई हील्स पहनी है, जो उनके पूरे लुक को कम्प्लीट करती हैं।
Source: @karishmaktanna/instagram
इन तस्वीरों में वह अपने चार्मिंग और एलीगेंट लुक के साथ फैशनेबल अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह लुक क्लासिक इंडियन अटायर में भी मॉडर्न और स्टाइलिश दिख रहा है।
Source: @karishmaktanna/instagram
2024 में बॉक्स ऑफिस पर छाई रही साउथ की ये 9 फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड