40 के करीब जाकर एक्ट्रेस ने रचाई शादी, इंटीमेट सीन पर यूं रिएक्टर करते हैं पति

Feb 22, 2023Suneet Kumar Singh

Source: Karishma Tanna Insta

करिश्मा तन्ना बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 38 की उम्र में वरुण बंगेरा संग शादी रचाई थी।

करिश्मा कहती हैं कि उन्हें और जल्दी शादी कर लेनी चाहिए थी। लेकिन वरुण बंगेरा को पाकर वह खुद को लकी मानती हैं।

करिश्मा कहती हैं कि वरुण काफी सपोर्टिव हैं। वह उन्हें हर कदम पर हौसला देते हैं और चियर अप करते हैं।

करिश्मा ने बताया था कि पहले वह डरती थीं कि शादी के बाद फिल्मों में इंटीमेट सीन को लेकर उनके पति पता नहीं कैसे रिएक्ट करेंगे।

बकौल करिश्मा वरुण को उनके इंटीमेट सीन्स से कोई प्रॉब्लम नहीं है। वह समझते हैं कि ये पार्ट ऑफ जॉब है।

बता दें कि साल 2022 में वरुण और करिश्मा ने शादी रचाई थी।