Mar 05, 2024

करीना कपूर ने पहना 12 साल पुराना नेकलेस, रॉयल लुक से नहीं हटेगी नजर

राहुल यादव

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन काफी चर्चा में रहा। ये 1 मार्च से 3 मार्च तक चला है। इसमें देश-विदेश की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सभी ने पार्टी में अपनी उपस्थिति से चार-चांद लगा दिए।

Source: Kareena Kapoor/Insta

अंबानी फैमिली के फंक्शन में चर्चित सेलेब्स में से एक करीना कपूर भी रहीं, जो अपने रॉयल लुक की वजह से काफी लाइमलाइट में रहीं। ऐसे में अब उनका नेकलेस हेडलाइन्स में है।

Source: Kareena Kapoor/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने रॉयल लुक को राजपुताना चोकर के साथ कंप्लीट किया था, जो कि 12 साल पुराना है।

Source: Kareena Kapoor/Insta

करीना कपूर ने अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। पटौदी खानदान की बहू का टशन किसी से कम नहीं दिखा था।

Source: jansatta

रविवार को हुई अनंत अंबानी की 'हस्ताक्षर सेरेमनी' में करीना ने गोल्डन एथनिक वियर कैरी किया था। उन्होंने चोकर सेट के साथ अपने लुक में चार चांद लगा दिया था।

Source: Social Media

इसे लेकर बहुत कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस का राजपुताना नेकलेस 12 साल पुराना है। इसे उन्होंने पहली बार अपनी वेडिंग रिसेप्शन में 2012 में पहना था।

Source: Social Media

आपको बता दें कि करीना कपूर का वेडिंग रिसेप्शन अक्टूबर, 2012 में ऑर्गेनाइज किया गया था। शर्मिला टैगोर ने दिल्ली में बेटे-बहू की रिसेप्शन रखा था।

Source: Kareena Kapoor/Insta

इस दौरान बॉलीवुड की बेबो को पिंक शरारे में देखा गया था और उन्होंने गोल्डन चोकर सेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। अब इसे उन्होंने एक बार से रिपीट किया है। इसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।

Source: Kareena Kapoor/Insta

आराध्या बच्चन का दिखा ऐसा लुक, पहचान नहीं पाए लोग