May 27, 2024
बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों को आपने अक्सर एयरपोर्ट या दूसरी जगहों पर नैनी के साथ या उनकी गोद में देखा होगा। दरअसल, काम में बिजी हनो के कारण एक्ट्रेसेस हर वक्त अपने बच्चों का ख्याल नहीं रख पातीं। ऐसे में वह नैनी को हायर करती हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं इन स्टारकिड को सम्भालने के लिए इन नैनी को सैलरी कितनी मिलती है? बता दें, ये स्टार्स अपनी नैनीज को हजारों में नहीं बल्कि लाखों में सैलरी देते हैं। चलिए जानते हैं कुछ मशहूर स्टार्स के बच्चों की नैनी को मिलने वाली सैलरी के बारे में।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
करीना कपूर के बच्चे तैमूर और जेह को संभालने वाली नैनी का नाम सावित्री है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना उन्हें हर महीने 1.5 लाख रुपये देती हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
सनी लियोनी अपने बच्चों की देखभाल के लिए अपनी नैनी को हर महीने 2 लाख रुपये सैलरी देती हैं।
Source: sunnyleone/instagram
करण जौहर ने अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही की देखभाल के लिए एक नैनी को रखा है। वह नैनी को हर महीने 3 से 4 लाख रुपये देते हैं।
Source: karanjohar/instagram
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपने छोटे बेटे अबराम खान की देखभाल के लिए 5 लाख रुपये नैनी को देती हैं।
Source: gaurikhan/instagram
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपनी बेटी मिशा और बेटे जैन कपूर के लिए नैनी को रखा है। वह अपने बच्चों की देखभाल के लिए नैनी को 80 हजार रुपये महीने देती हैं।
Source: mira.kapoor/instagram
नेहा धूपिया ने अपने बच्चों के लिए नैनी को रखा हुआ है। वो नैनी को हर महीने लगभग 60 हजार रुपये देती हैं।
Source: nehadhupia/instagram
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी अपने बच्चे की देखभाल के लिए पहले नैनी को रखा हुआ था। वो नैनी को हर साल 2.5 करोड़ रुपये देती थीं।
Source: raodyness/instagram
‘साड़ी में अद्भुत नारी…’, आपने देखा नेहा शर्मा का ये लुक