Feb 09, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर सैफ अली खान बी-टाउन के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 11 साल से ज्यादा हो गए हैं। दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
उनके दोनों बच्चे तैमूर और जहांगीर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना और सैफ ने अपने बेटे तैमूर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
तैमूर मशहूर स्टार किड्स में गिने जाते हैं इसलिए उनके फैंस उनके बारे में हर बात जानने की कोशिश करते रहते हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
ऐसे में जब कपल से तैमूर के फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
करीना ने इंटरव्यू में बताया कि तैमूर एक्टर नहीं बनेंगे। इसके बाद सैफ ने अपने बेटे के इंटरेस्ट के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, "अभी वो एक लीड गिटारिस्ट और अर्जेंटीना से फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
सैफ ने आगे कहा, "वो अर्जेंटीना चले जाना चाहते हैं ताकि फुटबॉलर बन सकें।" इस पर करीना हंसते हुए कहती हैं, "तैमूर अभी दुनिया के बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स में से एक लियोनेल मेसी बनना चाहते हैं।"
Source: kareenakapoorkhan/instagram
करीना और सैफ की बातों से तो यह साफ है कि फिलहाल तैमूर का एक्टिंग के बारे में कोई ख्याल नहीं है।
Source: kareenakapoorkhan/instagram
बता दें, करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान अभी केवल 7 साल के हैं। उनका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। हाल ही में जब उनक बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था तब उनके जन्मदिन के लिए फुलबॉल थीम केक बनवाया गया था। इस केक को देखने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि तैमूर मेसी और फुटबॉल के कितने बड़े फैन हैं।
Source: therealkarismakapoor/instagram
बॉलीवुड में 20 साल, शाहिद कपूर ने बना ली इतने अरब की संपत्ति