May 24, 2023Priya Sinha

Source: kajol/insta

रियल में हिट लेकिन पर्दे पर फ्लॉप साबित हुईं बॉलीवुड की ये 6 जोड़ियां

Source: geneliad/insta

बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की रियल लाइफ जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिलता है पर बड़े पर्दे पर ये जोड़ी कमाल नहीं लगती है।

रितेश-जेनेलिया

Source: akshaykumar/insta

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना यूं तो साथ में बेहद प्यारे लगते हैं लेकिन पर्दे पर ये जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप है।

अक्षय-ट्विंकल

Source: bachchan/insta

ऐश्र्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है जो ज्यादातर फ्लॉप रही।

ऐश्वर्या-अभिषेक

Source: kajol/insta

बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में से एक हैं काजोल और अजय देवगन की जोड़ी पर बॉक्स ऑफिस पर ये जोड़ी फ्लॉप है।

काजोल-अजय

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना कपूर और सैफ अली खान को रील में एक साथ फिल्मों में देखना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं।

करीना-सैफ

Source: rajkummar_rao/insta

राजकुमार राव और पत्रलेखा रियल लाइफ कपल हैं पर इन्हे भी साथ में पर्दे पर बिल्कुल पसंद नहीं किया गया।

राजकुमार-पत्रलेखा