करीना कपूर ने इन 7 हिट फिल्मों को कहा था ‘NO’, जिसका उन्हें आज भी है पछतावा

Source: kareenakapoorkhan/insta

Source: kareenakapoorkhan/insta

कहो ना प्यार है

अमीषा पटेल का लोकप्रिय किरदार 'सोनिया' पहले करीना कपूर निभाने वाली थीं। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद बेबो ने फिल्म छोड़ दी और इसके बजाय उन्होंने फिल्म 'रिफ्यूजी' को चुना जो उनकी डेब्यू फिल्म कहलायी।

Source: kareenakapoorkhan/insta

कल हो ना हो

करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' में 'नैना' की मुख्य भूमिका पहले करीना कपूर निभाने वाली थीं पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

Source: kareenakapoorkhan/insta

क्वीन

फिल्म 'क्वीन' में कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था। पर क्या आप जानते हैं कि कंगना से पहले ये फिल्म करीना को ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने करने से इनकार कर दिया था।

Source: kareenakapoorkhan/insta

चेन्नई एक्सप्रेस

करीना कपूर को रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस भी ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया और वे रोल दीपिका पादुकोण को मिल गया।

Source: kareenakapoorkhan/insta

फैशन

मधुर भंडारकर के फैशन में भी करीना कपूर को मुख्य भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और वे रोल प्रियंका चोपड़ा के हिस्से में आ गया।

Source: kareenakapoorkhan/insta

राम-लीला

करीना कपूर खान ने निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा फिल्म को करने से साफ इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें इस भूमिका में दिलचस्पी नहीं थी।

Source: kareenakapoorkhan/insta

ब्लैक

करीना ने संजय लीला भंसाली की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ब्लैक' को भी ठुकरा दिया था। इस फिल्म ने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शूटिंग सेट पर आंखें चार करने वाले ये हैं बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल्स