शाहिद कपूर समेत इन 5 स्टार्स संग जुड़ा करीना कपूर खान का नाम

Source: kareenakapoorkhan/insta

Sep 21, 2022

Priya Sinha

Source: kareenakapoorkhan/insta

42वां जन्मदिन

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान आज 21 सितंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी से पहले करीना के कई अफेयर रहे हैं, यहां जानें पूरी लिस्ट –

Source: shahidkapoor/insta

शाहिद कपूर

करीना का सबसे चर्चित अफेयर बॉलीवुड ‘हंक’ शाहिद कपूर के साथ रहा है। दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगते थे पर मनमुटाव के कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

Source: hrithikroshan/insta

ऋतिक रोशन

करीना का अफेयर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ भी रहा है और वो भी तब जब ऋतिक शादीशुदा थे।

Source:  fardeenkhan_fanclub/insta

फरदीन खान

ऐसी खबर थीं कि करीना कपूर और फरदीन खान फिल्म फिदा की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे और फिर इनके अफेयर की खबरें तेजी से वायरल हुई थी।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय कुमार

करीना का नाम बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है पर इन दोनों ने अपने अफेयर को लेकर कभी कुछ नहीं बोला।

Source: saifalikhan_online/insta

सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान के साथ भी करीना ने लंबे समय तक अफेयर किया था और फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

1000 करोड़ रुपये में ‘BIGG BOSS 16’ के लिए फाइनल हुए सलमान खान!