Sep 12, 2023Suneet Kumar Singh

(Source: Kareena FC)

बेटे तैमूर की शादी में इस डिजाइनर के कपड़े पहनेंगी करीना कपूर

करीना कपूर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में शिरकत की।

करीना ने एक्सप्रेस अड्डा के मंच पर दिल खोलकर बात की और कई ख्वाहिशों का जिक्र किया।

करीना से पूछा गया कि वो सालों बाद जब अपने बेटे तैमूर की शादी करेंगी तो आज के किस डिजायनर से अपने कपड़े बनवाएंगी?

करीना कपूर ने इस सवाल के जवाब में मनीष मल्होत्रा का नाम लिया।

करीना ने कहा कि मनीष मल्होत्रा को फैशन की समझ है वो शायद लंबे समय तक कायम रहने वाली है।

करीना के मुताबिक उनकी ख्वाहिश है कि वो अपने बेटे की शादी में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये कपड़े ही पहनें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें