May 10, 2023Priya Sinha
Source: kareenakapoorkhan/insta
Source: kareenakapoorkhan/insta
करीना कपूर ने अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म 36 की उम्र में दिया तो वहीं उन्हें दूसरा बच्चा जेह 41 साल की उम्र में हुआ।
करीना कपूर
Source: bipashabasu/insta
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने 43 साल की उम्र में बेटी देवी को जन्म दिया।
बिपाशा बसु
Source: nehadhupia/insta
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 40 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था।
नेहा धूपिया
Source: amrita_rao_insta
इस लिस्ट में एक्ट्रेस अमृता राव का भी नाम शामिल हैं। उन्होंने 40 साल की उम्र में बेटे वीर को जन्म दिया था।
अमृता राव
Source: diamirzaofficial/insta
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी 40 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे अवयान को जन्म दिया।
दीया मिर्जा
Source: theshilpashetty/insta
शिल्पा ने 37 साल की उम्र में अपने पहले बच्चो को जन्म दिया तो वहीं दूसरी बार वे सरोगेसी के जरिए 45 की उम्र में बेटी की मां बनीं।
शिल्पा शेट्टी
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें