May 04, 2025

करण मेहरा ने ऑनस्क्रीन बेटी 'नायरा' को खास अंदाज में विश किया बर्थडे

Rajshree Verma

करण मेहरा ने 'नैतिक' बन बनाई पहचान

करण मेहरा छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर लोगों के बीच अपनी एक पहचान बनाई।

ऑनस्क्रीन बेटी अशनूर को किया बर्थडे विश

इस शो में उन्होंने 'नैतिक' का किरदार निभाया था और अब करण ने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी अशनूर को जन्मदिन की बधाई दी है।

अशनूर-रोहन संग शेयर की तस्वीर

करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह अशनूर कौर और रोहन मेहरा के साथ दिखाई दे रहे हैं।

रोहन ने निभाया था 'दक्ष' का किरदार

बता दें कि रोहन मेहरा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक के बेटे 'दक्ष' का रोल प्ले किया था।

लंबे समय बाद हुआ रियूनियन

अब लंबे समय के बाद इन सभी का रियूनियन हुआ है। ऐसे में करण इसे लेकर काफी खुश नजर आए।

खास अंदाज में विश किया बर्थडे

उन्होंने कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "21वें जन्मदिन की शुभकामनाएं अशनूर कौर। मुझे अभी भी याद है जब तुम 2015 में YRKKH के सेट पर 'नायरा' बनकर आई थीं।

बताई कुछ यादें

मस्ती, हंसी-मजाक और आपकी टांग खींचने वाली कुछ ऐसी यादें हैं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था।

जब ऋतिक संग ऐश्वर्या राय को Kissing सीन देना पड़ा था भारी, मिला था लीगल नोटिस