Mar 30, 2025

करण कुंद्रा ने बताया कैसी थी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता संग उनकी पहली मुलाकात

Rajshree Verma

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है।

Source: @tejasswiprakash/Insta

इस कपल की मुलाकात 'बिग बॉस 15' में हुई थी और यहीं से इनकी लव स्टोरी भी शुरू हुई थी।

Source: @tejasswiprakash/Insta

अब हाल ही में करण ने भारती के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी लेडी लव तेजस्वी के बारे में बात की।

Source: @tejasswiprakash/Insta

साथ ही एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के माता-पिता संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया।

Source: @tejasswiprakash/Insta

करण ने कहा, "मैं उनके माता-पिता के साथ 30 मिनट तक बैठा रहा, जिसके बाद उनकी मां ने कहा कि अब आप मेरी बेटी को अपने साथ ले जा सकते हैं।

Source: @tejasswiprakash/Insta

वे बहुत प्यारे और सिंपल लोग हैं, यहां तक कि तेजस्वी भी बहुत नॉर्मल और सरल स्वभाव की है।

Source: @tejasswiprakash/Insta

हालांकि, वह बहुत बार दबंग बनती हैं, लेकिन तेजा की सबसे अच्छी खूबी यह है कि वह दबती नहीं है। आप उस पर हावी नहीं हो सकते।

Source: @tejasswiprakash/Insta

अगर मैं उसे किसी चीज के पीछे का तर्क नहीं समझा सकता, तो वह काम नहीं करेगी। वह इस मामले में बहुत चालाक है।

Source: @tejasswiprakash/Insta

प्रेग्नेंट हैं आरती सिंह? कृष्णा अभिषेक ने किया इशारा तो शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस