Apr 25, 2023Priya Sinha

Source: kkundrra/insta

TV के इन 6 हैंडसम एक्टर्स को मिल चुका है ‘दगाबाज’ का टैग

Source: shaheernsheikh/insta

टीवी के मोस्ट हैंडसम ‘हंक’ शहीर शेख को ‘दगाबाज’ का टैग मिल चुका है। दरअसल, एक्टर ने इंडोनेशियन एक्ट्रेस के लिए अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस को धोखा दिया था।

शहीर शेख

Source: iamksgofficial/insta

एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने टीवी स्टार जेनिफर विंगेट को तलाक देकर बिपाशा बसु से शादी कर लिया।

करण सिंह ग्रोवर

Source: kkundrra/insta

‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश के प्यार में पागल करण कुंद्रा ने अनूषा दांडेकर को प्यार में धोखा दिया था।

करण कुंद्रा

Source: priyaankksharma/insta

एक्टर प्रियांक शर्मा ने बेनाफशा पूनावाला के लिए दिव्या अग्रवाल को प्यार में धोखा दे डाला।

प्रियांक शर्मा

Source: karan9198/insta

एक्टर करण पटेल ने काम्या पंजाबी को धोखा दिया और अंकिता भार्गव से शादी रचा ली।

करण पटेल

Source: eijazkhan/insta

एक्टर एजाज खान ने अनीता हसनंदानी को प्यार में बड़ा धोखा दिया और इस बात को उन्होंने खुद कबूल भी किया है।

एजाज खान