Aug 22, 2023Suneet Kumar Singh

(Source: Indian Express)

ये शादीशुदा एक्ट्रेस है करण जौहर की ड्रीम गर्ल, खुद खोला राज

(Source: Indian Express)

करण जौहर बॉलीवुड की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। बॉलीवुड में बहुत कम नाम ऐसे हैं जिनके साथ करण जौहर के रिश्ते खराब हों।

(Source: Indian Express)

बात करण जौहर की लव लाइफ की करें तो उन्होंने इसे हमेशा सीक्रेट ही रखा। वह यश और रूही नाम के दो बच्चों के पिता हैं।

(Source: Ananya Insta)

हालांकि इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम में उन्होंने एक्ट्रेस अनन्या पांडे को बताया कि उनकी ड्रीम गर्ल कौन हैं।

(Source: Indian Express)

करण ने बताया कि रानी मुखर्जी उनके ख्वाबों में आती हैं। बकौल करण उनके मन में एक बार रानी को लेकर बेहद रोमांटिक ख्याल भी आ चुका है।

(Source: Karan Johar fb)

करण ने बताया कि मैं अपनी कल्पनाओं में सोचा करता था कि मैं और रानी किसी पहाड़ी की ऊंचाई पर बैठ कर बातें कर रहे हैं। मैंने पीले रंग का स्वेटर पहना है और रानी ने शिफॉन की साड़ी।

(Source: Indian Express)

बता दें कि रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई है। आदित्य और करण जौहर बहुत अच्छे दोस्त हैं। आदित्य चोपड़ा के साथ ही करण जौहर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं रानी मुखर्जी करण जौहर की पहली एक्ट्रेस थीं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें