कियारा-सिद्धार्थ सहित इन 5 सेलेब्स के मैच मेकर बन चुके हैं करण जौहर

Feb 15, 2023Priya Sinha

Source: kiaraaliaadvani/insta

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर आज भले खुद कुंवारे हैं पर इन्होंने बड़े पर्दे से लेकर रियल लाइफ में कई जोड़ियां बनाई हैं। यहां जानें इनकी लिस्ट –

Source: karanjohar/insta

‘कॉफी विद करण’ के शो में इस बात का खुलासा हो गया था कि कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे को चाहते हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। बता दें करण जौहर की फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को प्यार हुआ था।

Source: glamouralertofficial/insta

कियारा-सिद्धार्थ

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एक-दूसरे के नजदीक लाने वाले और कोई नहीं बल्कि करण जौहर ही थे।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया-रणबीर

एक्टर विक्की कौशल ने भी शो ‘कॉफी विद करण’में कटरीना कैफ के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी और आज दोनों पति-पत्नी हैं।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना-विक्की

बॉलीवुड की ‘डर्टी गर्ल’ विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर को भी मिलाने में करण जौहर का हाथ है।

Source: manojstillwala/insta

विद्या-सिद्धार्थ

साउथ के दो सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के बीच अक्सर अफेयर की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में रश्मिका को लेकर विजय से कई सवाल किए गए थे।

Source: rasmiika_mandama/insta

विजय-रश्मिका