इन स्टार किड्स की करण जौहर ने चमकाई किस्मत

Source: Social Media

Jul 20, 2023Vivek Yadav

Source: Social Media

करण जौहर बॉलीवुड के कई स्टार किड्स की किस्मत चमका चुके हैं। आज की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन तक को लॉन्च करने वाले करण जौहर ही हैं।

Source:@aliaabhatt/Insta

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से कदम रखा था।

आलिया भट्ट

Source:@varundvn/Insta

वरुण धवन की भी किस्मत चमकाने वाले करण जौहर हैं। साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही आलिया भट्ट संग वरुण धवन ने भी एक्टिंग में कदम रखा था।

वरुण धवन

Source:@janhvikapoor/Insta

जाह्रवी कपूर को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले करण जौहर ही हैं। साल 2019 में आई करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से जाह्ववी ने डेब्यू किया था।

जाह्नवी कपूर

Source:@ananyapanday/Insta

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को करण जौहर ने फिल्म 'सूटडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

अनन्या पांडे

Source:@ishaankhatter/Insta

करण जौहर ने फिल्म 'धड़क' से सिर्फ जाह्नवी कपूर ही नहीं बल्कि नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर को भी बॉलीवुड में ब्रेक दिया था।

ईशान खट्टर

Source:@shanayakapoor02/Insta

करण जौहर जल्द ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो इसी फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करेंगे।

शनाया कपूर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें