Jun 17, 2023Priya Sinha

Source: Social Media

करण-द्रिशा का संगीत: चर्चा में धर्मेंद्र और बॉबी देओल का लुक

Source: Social Media

सनी देओल के बेटे करण देओल की 18 जून को मंगेत्तर द्रिशा आचार्य से शादी होने वाली है।

Source: Social Media

बीते दिन संगीत सेरेमनी का फंक्शन रखा गया जिसमें करण अपनी दुल्हन द्रिशा के साथ ट्विनिंग करते नजर आए।

Source: Social Media

संगीत फंक्शन से करण और द्रिशा की झलकियां सामने आई हैं, जिसमें कपल एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है।

Source: Social Media

संगीत फंक्शन के दौरान सारी लाइमलाइट दूल्हे राजा के चाचा यानी बॉबी देओल लूट गए, जो अपनी वाइफ तान्या देओल का हाथ थामे हुए फंक्शन में पहुंचे।

Source: Social Media

दादा धर्मेंद्र बेज कलर के सूट में नजर आए। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

Source: Social Media

वहीं, पापा सनी देओल ने ‘गदर’ फिल्म के ‘तारा सिंह लुक’ से लाइमलाइट लूटी।

Source: Social Media

चाचा अभय देओल भी शेरवानी पहन काफी हैंडसम नजर आए।

Source: Social Media

सोशल मीडिया पर सेनी देओल के बेटे करण की संगीत सेरेमनी की फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें