Apr 30, 2024

अपने शो के लिए Netflix से इतने करोड़ वसूल रहे कपिल शर्मा

गुंजन शर्मा

कपिल शर्मा के शो का नया सीजन नए टाइटल के साथ आया है।

Source: Kapil Sharma/Insta

इस बार शो का नाम 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' है और ये सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

Source: Kapil Sharma/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा की फीस में 525% की बढ़ोतरी हुई है।

Source: Kapil Sharma/Insta

कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 -5 करोड़ चार्ज कर रहे हैं।

Source: Kapil Sharma/Insta

इसके साथ ही ये शो इस बार काफी अलग है, क्योंकि इसमें सुनील ग्रोवर की भी वापसी हो गई है।

Source: Kapil Sharma/Insta

इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह शो के साथ बनी हुई हैं और हमेशा की तरह उनकी और कपिल की तकरार देखने को मिल रही है।

Source: Kapil Sharma/Insta

बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेसेस नहीं डाल सकती लोकसभा चुनाव में वोट, ये है वजह