Feb 27, 2025

'परिवार के खिलाफ शादी की, ढाई महीने में प्रेग्नेंट हुई, पति निकला शादीशुदा'

राहुल यादव

कंगना शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो 'कपिल शर्मा शो' और 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' जैसे टीवी शोज कर चुकी हैं।

Source: jansatta

कंगना ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। यहां तक कि पर्सनल लाइफ में कुछ ज्यादा उथल-पुथल रही। उन्होंने जिससे शादी की थी वो तक धोखेबाज निकला।

Source: jansatta

कंगना शर्मा स्ट्रगल के वक्त 2019 में योगेश से मिली थीं, जिसके साथ ही उन्होंने शादी की थी। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी।

Source: jansatta

एक्ट्रेस ने बताया था कि योगेश उनके पति थे। वो शादी नहीं करना चाहती थीं क्योंकि घर की इकलौती कमाने वाली थीं। भाई छोटा था और मां-बहन की शादी असफल रही थी।

Source: jansatta

कंगना ने कहा था कि योगेश उनको विदेश से लेकर धार्मिक स्थलों पर घुमाने लगा था, जहां पर वो करीब आ गई थीं। बाली में चॉपर में प्रपोज किया। आईलैंड पर लिखकर शादी का ऑफर दे दिया।

Source: jansatta

इससे वो काफी इंप्रेस हो गई थीं और ना नहीं कर पाईं। आईलैंड पर ही उन्होंने शादी रचा ली जहां ट्रेवल एजेंट की मां ने उनका कन्यादान किया। परिवार इससे काफी नाराज हुआ। फिर उनके लिए दोबारा शादी की।

Source: Kangana Sharma/insta

शादी के ढाई महाने में वो प्रेग्नेंट भी हो गईं। मां नहीं बनना चाहती थीं लेकिन बच्चा योगेश को चाहिए था। योगेश ने 9 महीने तक परिवार से दूर रखा।

Source: Kangana Sharma/insta

एक्ट्रेस ने कहा था कि योगेश बेटे के जन्म के बाद अपनी मां संग मिलने आए थे। लेकिन, बाद में मिलना बंद कर दिया। फिर पता चला की वो पहले ही शादीशुदा है और तलाक हो गया है। अब कंगना का तलाक का मामला कोर्ट में है। लेकिन वो तलाक नहीं देना चाहता है।

Source: Kangana Sharma/insta

महाकुंभ घूमने के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचीं कटरीना कैफ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें