कंगना शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो 'कपिल शर्मा शो' और 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' जैसे टीवी शोज कर चुकी हैं।
कंगना ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। यहां तक कि पर्सनल लाइफ में कुछ ज्यादा उथल-पुथल रही। उन्होंने जिससे शादी की थी वो तक धोखेबाज निकला।
कंगना शर्मा स्ट्रगल के वक्त 2019 में योगेश से मिली थीं, जिसके साथ ही उन्होंने शादी की थी। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी।
एक्ट्रेस ने बताया था कि योगेश उनके पति थे। वो शादी नहीं करना चाहती थीं क्योंकि घर की इकलौती कमाने वाली थीं। भाई छोटा था और मां-बहन की शादी असफल रही थी।
कंगना ने कहा था कि योगेश उनको विदेश से लेकर धार्मिक स्थलों पर घुमाने लगा था, जहां पर वो करीब आ गई थीं। बाली में चॉपर में प्रपोज किया। आईलैंड पर लिखकर शादी का ऑफर दे दिया।
इससे वो काफी इंप्रेस हो गई थीं और ना नहीं कर पाईं। आईलैंड पर ही उन्होंने शादी रचा ली जहां ट्रेवल एजेंट की मां ने उनका कन्यादान किया। परिवार इससे काफी नाराज हुआ। फिर उनके लिए दोबारा शादी की।
शादी के ढाई महाने में वो प्रेग्नेंट भी हो गईं। मां नहीं बनना चाहती थीं लेकिन बच्चा योगेश को चाहिए था। योगेश ने 9 महीने तक परिवार से दूर रखा।
एक्ट्रेस ने कहा था कि योगेश बेटे के जन्म के बाद अपनी मां संग मिलने आए थे। लेकिन, बाद में मिलना बंद कर दिया। फिर पता चला की वो पहले ही शादीशुदा है और तलाक हो गया है। अब कंगना का तलाक का मामला कोर्ट में है। लेकिन वो तलाक नहीं देना चाहता है।