Jan 22, 2024

रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में खूबसूरत साड़ी और जेवर से सजी नजर आईं कंगना रनौत

Gunjan Sharma

तमाम सेलिब्रिटीज के साथ ही कंगना भी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंची हैं।

Source: Twitter@kanganaranaut

कंगना ने इस खास दिन के लिए अपना लुक एकदम हटके रखा है।

Source: Twitter@kanganaranaut

कंगना की बहन रंगोली भी उनके साथ अयोध्या में हैं।

Source: Twitter@kanganaranaut

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के साथ भी कंगना की तस्वीर सामने आई है।

Source: ani

कंगना ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की।

Source: Twitter Kangana

उन्होंने कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह जगद्गुरु का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं।

Source: Twitter Kangana

कंगना ने मरून रंग की साड़ी पहनी है और गोल्डन ज्वेलरी पहनी है।

Source: Twitter Kangana Ranaut

कंगना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।

Source: Twitter Kangana Ranaut

शाहरुख से सलमान तक, किसी मुस्लिम एक्टर को नहीं मिला राम मंदिर का न्योता