Apr 26, 2023Priya Sinha

Source: social media

अपने कंटेंट के कारण भारत में बैन हो गईं ये फिल्में 

Source: anushkasharma/insta

फिल्म ‘अनफ्रिडम’ लेसबियन के जीवन पर आधारीत थी, जिसमे इस्लाम आतंकवाद को दिखाया गया है। इन दोनों का मिश्रण फिल्म में कुछ ज्यादा था, इसी के चलते सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बैन कर दिया।

अनफ्रिडम

Source: anushkasharma/insta

गुजरात के दंगों पर आधारित फिल्म ‘परजानिया’ में दिखाया गया है कि किस तरह मुसलमानो को मारा गया। गोधरा कांड की विभस्त घटना से आक्रोशित हिंदू अतिवादियों ने मुसलमानो को जिंदा जलाया।

परजानिया

Source: anushkasharma/insta

फिल्म ‘वाटर’ को लेकर जो भी विवाद हुए थे उनका कारण इस फिल्म की कहानी ही है। वाटर की बात करें तो ये बाल विधवाओं के साथ अत्याचारों को दिखाती है साथ ही वाराणसी के एक आश्रम में विधवाओं के जीवन के माध्यम से कुप्रथाओं पर कुठाराघात भी करती है।

वाटर

Source: anushkasharma/insta

ये बंगाली फिल्म थी, जो एक रैप म्युजिक पर आधारित थी। लेकिन इस फिल्म में कई खराब दृश्य थे, और काफी ड्रग्स का इस्तेमाल दिखाया गया था, इसी वजह से इस फिल्म को बैन किया गया था।

गांडू

Source: fatannawintour/insta

मीरा नायर ने फिल्म ‘कामसूत्र’ में कमाल की भूमिका निभाई हैं, लेकिन इस फिल्म ने अपनी मर्यादा की सारी हदें पार कर दी थी जिस कारण सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से बहुत से सीन हटा दिए थे।

कामसूत्र

Source: anushkasharma/insta

इंडो-कैनेडियन निर्देशिका दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ अपने बोल्ड कंटेंट के कारण काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म की कहानी समलैंगिकता के मुद्दे पर आधारित थी।

फायर